उद्देश्य

विशिष्ट जनजाति समूह (PVTG) के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का आकलन करना, सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुँच से अवगत होना तथा इन योजनाओं का लाभ योग्य परिवारों तक पहुंचाने में सहायता करना ।

विस्तार

 विभिन्न योजनाओं एवं पात्रता के बारे में जागरूकता फैलाना।
 कोई भी विशिष्ट जनजाति का परिवार छूट न जाये इसीलिये SECC 2011 के डाटा से प्रत्येक परिवार का मिलान कर उनका आंकड़ा एकत्र करना ।

उत्तरदायित्व

 आंकड़ों के समेकित रिपोर्ट के आधार पर ज़िला एवं राज्य स्तर पर विशिष्ट जनजातियों के लिए हितकारी योजनाओं के निर्माण में मदद करना ।
 विशिष्ट जनजातियों के सभी परिवारों को कम से कम दो आजीविका के साधन उपलब्ध कराना ।

समीक्षा / निगरानी

 व्यक्तियों एवं परिवारों के द्वारा योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है या नहीं, इस पर नज़र रखना ।